07 March 2025

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया,

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया, जिसका नेतृत्व ‘बेटी बचाओ अभियान’ के निर्देशक अमन कुमार राज, देवेंद्र कुमार सिंह, तेजस्वी कुमार और उनके टीम ने शानदार आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में ‘मचान’ संगठन की ओर से मैं और महिला पदाधिकारी ने प्रतिनिधित्व किया। इसमें महिलाओं की शिक्षा, स्वावलंबन और अधिकारों पर विशेष जोर दिया गया।

महिला सशक्तिकरण समाज की रीढ़ है। इस मौके पर महिलाओं को शिक्षा, कौशल विकास और आर्थिक स्वतंत्रता की ओर बढ़ाने पर बल दिया गया। साथ ही, यह संकल्प लिया गया कि हर बेटी को सुरक्षा, सम्मान और समान अवसर मिलें, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।