मधुबन भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के गरीब मजदूर जगरनाथ सहनी उर्फ योगी जी के पिता मीठा सहनी जी का आज सुबह ठंड के कारण निधन हो गया। उनका परिवार गहरी गरीबी में जी रहा है, और उनके पास गुजर-बसर के लिए जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं है। परिवार में सिर्फ एक ही कमाने वाला है, जो बड़ी मुश्किल से सभी का पेट पाल रहा है।
मचान संगठन के प्राधिकारी रणवीर सहनी जी की मदद से मीठा सहनी जी का अंतिम संस्कार किया गया। संगठन ने भरोसा दिया है कि आगे भी जरूरत पड़ने पर वह इस परिवार की मदद करेगा।