03 May 2015

नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगो को राहत समाग्रह

नेपल में भयंकर भूकंप से जान और माल का बहुत बारा नुकसान हुआ और साथ ही नेपाल में जरुरी सामग्री भी कम परने लगे जैसे खाना, कपरा, बत्ती, पीने का पानी और इत्यादि, तो भारत के कोने कोने से राहत सामग्री भेजने गया| कुणाल भूषण के नेतृत्वा से  मधुबन के नवजवानों के साथ मिल कर घर - घर से सामग्री को इक्कठा किया गया और एक बारे वाहन में लोड कर नेपाल रवाना किया गया।
























सामग्री में चिउरा का बोरा 70 , सतु-1 कुंटल , बिस्कुट- 5 कार्टून , माचिस- कार्टून , गुर- 1 कुंटल , पानी का बोतले- ५०० पीस और इत्यादि॥